अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ बीजेपी उतार सकती है इस मुस्लिम महिला को




ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ बीजेपी इस बार सैयदा शहजादी को मैदान में उतारने की खबर आ रही है।

दरअसल शहजादी AVBP से जुड़े होने के साथ उस्मानिया विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है। इसके अलावा हाल ही में तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष के. लक्ष्मण समेत अन्य नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी ज्वॉइन किया है।

तेलंगाना विधानसभा चुनाव में एमआईएम अध्यक्ष असुद्दीन ओवैसी टीआरएस का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि बीजेपी विधानसभा चुनाव में 5 से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाएगी।

बताते चलें कि अकबरुद्दीन ओवैसी पिछले चार बार से हैदराबाद की चन्द्रायणगुट्टा विधानसभा सीट के विधायक रह चुके है। उन्होंने पहला चुनाव 1999 में लड़ा इसके बाद 2004, 2009 और 2014 के चुनाव में इसी सीट से जीत दर्ज की।

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!