
हैदराबाद : AIMIM के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तेलंगाना राष्ट्र समिति के साथ सरकार में भागीदार नहीं करने की बात कही। ओवैसी ने साथ ही पार्टी पिछली बार से ज्यादा सीटें लाने का भी दावा किया है।
मीडिया से अपनी बातचीत के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने कई बार मुख्यमंत्री केसीआर की जमकर तारीफ की और कहा कि केसीआर में सारे कार्य कल्याणकारी कार्यों को अमल किया है और माइनॉरिटी के लिए भी काफी अच्छा काम किया है।
हालांकि इन बातों के बावजूद ओवैसी ने साफ किया कि केसीआर एक बार फिर सत्ता पर काबिज होंगे और अपने कल्याणकारी योजनाओं को जारी रखेंगे। सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों की आवाज उठाने के लिए पार्टी काम करती रहेगी।