इंदिरा गांधी को संगीत में गहरी दिलचस्पी थी : लता




-द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी डेस्क

मुंबई, 31 अक्टूबर | सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 33वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि संगीत में न केवल उनकी गहरी दिलचस्पी थी, बल्कि वह एक अच्छी गायिका भी थीं। लता ने ट्वीट किया, “आज भारत की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं।”



उन्होंने इंदिरा गांधी के साथ अपनी पुरानी तस्वीर भी साझा की।

उन्होंने लिखा, “उनके साथ खूबसूरत संबंध था, उन्हें संगीत में बेहद दिलचस्पी थी और मैंने सुना है कि वह खुद भी अच्छी गायिका थीं।”

इंदिरा गांधी की 31 अक्टूबर, 1984 को उनके अंगरक्षकों ने ही हत्या कर दी थी।

वह जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक और फिर 14 जनवरी, 1980 से अपनी मृत्यु तक प्रधानमंत्री रही थीं।

-आईएएनएस

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!
Become a patron at Patreon!