उत्तर प्रदेश में दो महीने में 729 मर्डर, 800 से ज़्यादा रेप फिर भी यूपी में मंगल राज




लखनऊ से बीबीसी हिंदी के लिए समीरात्मज मिश्र की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार क़ानून-व्यवस्था में पूरी तरह नाकाम रही है। इस रिपोर्ट के अनुसार विधान सभा में एक सवाल के जवाब में संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि सरकार के गठन से लेकर 9 मई तक राज्य में कुल 729 हत्याएं, 803 बलात्कार, 60 डकैती, 799 लूट और 2682 अपहरण की घटनाएं हुई हैं।

रिपोर्ट के अनुसार सपा नेता राजेंद्र चौधरी कहते हैं, ”अखिलेश यादव के समय में देश के 18 राज्यों से ज़्यादा अच्छी कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश में थी. ये नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो का आंकड़ा था.”

हालांकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का यह कहना है कि ऐसा इसलिए लग रहा है क्योंकि पिछली सरकारों में अपराध दर्ज ही नहीं किए जाते थे और अब अपराध दर्ज हो रहे हैं। उनका कहना है कि हत्या की घटनाओं में पिछले साल की तुलना में पांच फीसदी की कमी आई है।

सवाल यह है कि यह मान भी लिया जाए कि पिछले सरकारों में अपराध दर्ज नहीं हुआ तो क्या इन अपराधों को उन अपराधों का बहाना बना कर ज़िम्मेदारी से बचा जा सकता है जब कि इन ही मुद्दों पर भाजपा को बहुमत मिली है।

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!
Become a patron at Patreon!