
मीडिया में नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ आज एक बहुत ही अच्छी वजह से सुर्खियाँ बटोर रहा है। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला की किरण ने जे.ई.ई. (एडवांस्ड) में 169वां रैंक हासिल कर अपने जिला, राज्य और अपने ऑटो-रिक्शा ड्राईवर पिता और गृहणी माता का नाम रौशन करने के अतिरिक्त यह भी साबित कर दिया है कि गरीबी प्रगति में रुकावट नहीं है अगर इसे चुनौती बना लिया जाए। किरण अब आई-आई-टी. दिल्ली जाने की तैयारी को लेकर व्यस्त हैं।
ANI, न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए उनके पिता ने कहा कि वह उनके पास 11वीं की पढाई को लेकर देने के लिए पैसे नहीं थे तब उनकी यही इच्छा थी कि उनकी बेटी उनका सपना पूरा करे।
उनकी माँ ने उन्हें बताया कि वे सब बहुत ग़रीब हैं लेकिन उनकी बेटी ने उन्ही संसाधनों के साथ भरपूर तैयारी की। हम अब उसके नामांकन के लिए पैसों की व्यवस्था कर रहे हैं।
इस बीच, बलरामपुर के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ने कहा है कि किरण की हर संभव मदद की जाएगी।