बिहार में भाजपा मंत्री की गाड़ी ने 20 बच्चों को कुचला, 9 की मौत, 10 घायल




रोता बिलखता बच्चों का परिवार (चित्र साभार: हिंदुस्तान टाइम्स)

मुजफ्फरपुर (बिहार), 25 फ़रवरी, 2018 (टीएमसी हिंदी डेस्क) सीतामढ़ी की ओर से आ रही तेज़ रफ़्तार बोलेरो ने शनिवार को 12:45 बजे मीनापुर के धर्मपुर मध्य विद्यालय से पढ़ कर निकले 19 बच्चों को रौंद डाला. मौके पर ही 9 बच्चों की मौत हो गयी. 10 लोग गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गए. इनमें 7 बच्चे, 2 महिला व एक पुरुष शामिल हैं. घायलों में तीन बच्चों की हालत गंभीर है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भाजपा नेता मनोज बैठा की नेम प्लेट लगी तेज़ रफ़्तार बोलेरो स्कूल के पास पहले राशन लेकर सड़क पार कर रही सकीना खातून व उसकी बेटी समीना खातून को टक्कर मारी. फिर बोलेरो अनियंत्रित हो कर बाएँ में स्कूल से निकलकर सड़क किनारे जा रहे बच्चों को रौंदते हुए गड्ढे में चली गयी. हादसे के बाद बोलेरो छोड़कर चालक फरार हो गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चालक नशे में था और काफ़ी रफ़्तार से गाड़ी चला रहा था. गाड़ी पर वह अकेले था. स्थानीय लोगों ने घायलों को एककेएमसीएच पहुँचाया. हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर कोहराम मच गया. इधर, मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर के बच्चों की मौत पर शोक जताया है. उनहोंने कहा कि दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी कारवाई की जाएगी. मुख्य मंत्री ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए अनुग्रह अनुदान तत्काल देने का आदेश दिया है. उनहोंने घायलों का इलाज सरकारी खर्च पर कराने की घोषणा की. सीएम के आदेश पर डीएम ने परिजनों को चार-चार लाख रुपए का चेक सौंप दिया है. घायलों के इलाज के लिए एसकेएमसीएच के सभी डॉक्टरों व नर्सों की छुट्टी रद्द कर उन्हें ड्यूटी पर बुला लिया गया है.

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!
Become a patron at Patreon!