
आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर किए जा रहे महागठबंधन के प्रयासों को लेकर पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान आया है.
मुख्यमंत्री सीएम ममता ने शुक्रवार को कहा कि मैं बीएसपी सुप्रीमो मायावती द्वारा महागठबंधन पर कांग्रेस के खिलाफ लिए गए निर्णयों पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकती. लेकिन मैं 19 जनवरी, 2019 को होने वाली अपनी रैली में कांग्रेस और बीएसपी दोनों के आमंत्रित करूंगी.
उन्होंने कहा कि सीपीएम लगातार मेरे खिलाफ काम कर रही है, लेकिन मैं उन्हें भी रैली के लिए आमंत्रित करूंगी. मैंने केरल के सीएम को भी आमंत्रित किया है. मैं सभी विपक्षी दलों से एक साथ आने की अपील करती हूं.
गौरतलब है कि हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल के दौरे किया था. सिंह ने अपने बंगाल दौरे पर अपने ट्विटर एकाउंट पर नाम बंगला भाषा में चेंज कर दिया था.