मौलाना अरशद मदनी से चंद्रशेखर की मुलाकात, पश्चिमी यूपी सियासी समीकरण




भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद अब 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं। चंद्रशेखर ने मंगलवार को देवबंद में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलान अरशद मदनी से मुलाकात की।

हाल ही में चंद्रशेखर से कांग्रेस नेता इमरान मशूद ने भी उनके घर जाकर मुलाकात की थी।

पहले कांग्रेस नेता इमरान मसूद और उसके बाद मौलाना अरशद मदनी से चंद्रशेखर की मुलाकात को एक बड़ी सियासी रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि, दोनों के बीच क्या बातचीत हुई, इस बारे में दोनों ने कुछ नहीं बताया।

निकलते समय चंद्रशेखर ने केवल इतना कहा कि वो व्यक्तिगत वजहों से मौलाना मदनी से मिलने आए थे। वहीँ इस मुलाकात के बारे में मौलाना अरशद मदनी ने बताया कि चंद्रशेखर उनसे मिलने आए थे और दोनों के बीच किसी विशेष मुद्दे पर नहीं, बल्कि सामान्य बातचीत होने की बात कही।

चंद्रशेखर और मौलाना मदनी की मुलाकात के दौरान मीडिया का भी जमावड़ा था, लेकिन दोनों में से किसी ने मीडिया से बातचीत नहीं की। मौलान मदनी से चंद्रशेखर की इस मुलाकात को सियासी मायनों में पश्चिमी यूपी में एक बड़े समीकरण के तौर पर देखा जा रहा है।

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!