
राफेल डील मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अपना पल्ला साफ़ करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने जिन नियमों पर बातचीत की है वे 2007 और 2012 में यूपीए शासन काल में स्वीकार किए गए नियमों से काफी बेहतर हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में गोयल ने कहा कि राफेल डील को लेकर काफी समय से झूठी बातें फैलाई जा रही हैं. इस झूठ को बार-बार वे ही लोग बोल रहे हैं जिनके पास और कोई मुद्दा नहीं है. लेकिन एक ही झूठ को 100 बार रिपीट करने से वह सच नहीं बन जाएगा.
गोयल ने कहा कि एक के बाद एक बातें बोलकर झूठ फैलाया जा रहा है. यह सब कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष कर रहे हैं. हालांकि इस मामले को लेकर देश में राजनीतिक बहस लगातार जारी है.
गौरतलब रहे की मीडियापार्ट के डोक्यूमेंट के मुताबिक, फ्रैंच कंपनी दसॉल्ट के सामने अनिल अंबानी के कंपनी रिलायंस के साथ राफेल डील करने की शर्त रखी गई थी और इसके अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं दिया गया था. डॉक्यूमेंट में दावा किया गया है कि दसॉल्ट एविएशन के डिप्टी एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ने नागपुर में दोनों कंपनियों के स्टाफ के सामने प्रजेंटेशन देते वक्त यह साफ तौर पर कही थी.