
समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के नेता शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी में शामिल होने की संभावना से शनिवार को साफ इंकार कर दिया. कहा कि उनका मोर्चा बड़े भाई और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का समर्थन करेगा.
शिवपाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम लोग ‘सेक्युलर’ (धर्म निरपेक्ष) लोग हैं और हम हमेशा से बीजेपी के खिलाफ रहे हैं. हम पुराने ‘सेक्युलर’ समाजवादी हैं और बीजेपी में शामिल होने का सवाल ही नहीं उठता.’’
बता दें, पिछले दिनों यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शिवपाल यादव को लेकर कहा था कि वे चाहें तो बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि शिवपाल अपनी पार्टी का बीजेपी में विलय कर लें.
सपा और बसपा गठबंधन को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि ये उनसे जुड़ा मामला नहीं है. इसका फैसला मायावती और अखिलेश यादव को करना है. हालांकि, शिवपाल के मित्र अमर सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के पारंपरिक वोटरों के लिए अभी भी मुलायम सिंह ही उनके नेता हैं.
(साभार पीटीआई, ज़ी न्यूज़)