
उत्तरी कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भयानक आग के वजह से आसपास के कई इलाकों से लापता लोगों की संख्या बढ़ कर 1,000 के आंकड़े को पार कर चुकी है. हालांकि विदेशी खबरों के मुताबिक ये संख्या बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है.
दरअसल अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के जंगलों में लगी भीषण आग ने अब आसपास के शहरों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है जिसमें बुट्टे काउंटी के ज्यादातर शहर शामिल हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शनिवार को उत्तरी कैलिफोर्निया जायेंगे, जहां वह स्थिति का जायजा लेंगे और पीड़ितों से मुलाकात करेंगे. अपनी यात्रा से पहले फॉक्स न्यूज को दिये साक्षात्कार में ट्रम्प ने कहा, ‘‘आपको वन प्रबंधन की जरुरत है.
इसी काउंटी के अंतर्गत आने वाला पैराडाइज शहर पूरी तरह तबाह हो चुका है. उन इलाकों में आपात स्थिति बनी हुई है. दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए लगातार जूझ रहे हैं. पिछले दो हफ्तों से बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चलाए जा रहे हैं.
बताते चलें कि आठ नवंबर को यह आग लगी थी. जंगलों में लगी आग के धुएं के चलते सैन फ्रांसिस्को से 200 उड़ानों में देरी हो गई, जबकि वहां के सरकारी स्कूल बंद रहे.