न्यूयॉर्क में अपार्टमेंट में लगी आग, 12 मरे




Image Credit: Fox News.

  मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी डेस्क

न्यूयॉर्क, 29 दिसम्बर| न्यूयॉर्क के ब्रॉन्क्स क्षेत्र इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट में आग लगने के कारण कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार की देर शाम को लगी आग पर काबू पाने के लिए 170 से अधिक दमकल कर्मचारी जुटे रहे। हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।


द न्यूयॉर्क पोस्ट ने एक दमकल अधिकारी के हवाले से बताया कि नगर के बेलमोंट खंड में स्थित 2363 प्रॉस्पेक्ट एवेन्यू में शाम करीब 7 बजे आग लग गई।

एक प्रत्यक्षदर्शी, जमाल फ्लिकर ने कहा कि उसने कचरे के डिब्बों के पास आग लगती देखी।

फ्लिकर ने कहा, “कचरा इकट्ठा करने की जगह से आग लगनी शुरू हुई। चारों ओर आग का धुंआ था और लोग चिल्ला रहे थे, ‘बाहर निकलो! मैंने एक महिला को चिल्लाते हुए सुना, ‘हम फंस गए हैं, मदद करो!”

एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी शानराल कोलिन्स ने कहा कि मृतकों में कुछ बच्चे भी हो सकते हैं।

यूएसए टुडे के अनुसार, न्यूयॉर्क के मेयर बिल डे ब्लासियो के प्रेस सचिव एरिक फिलिप्स ने कहा कि इस हादसे में कम से कम छह लोग मारे गए हैं।

फिलिप्स ने ट्वीट किया, “मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। भयावह। फायर कमीश्नर मौके पर मौजूद हैं। मेयर यहां जल्द ही पहुंचेंगे।”

शहर के दमकल विभाग के एक अधिकारी ने द न्यूयॉर्क डेली न्यूज को बताया कि दमकल कर्मियों ने कम से कम 15 लोगों को बचा लिया हैं। पीड़ितों में से 12 की हालत नाजुक है।

–आईएएनएस

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!