सबरीमाला: कड़े इंतज़ामात के बाद 1400 प्रदर्शनकारियों की गिरफ़्तारी




सबरीमला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले करीब 1400 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हिंसक घटनाओं के सिलसिले में 440 मामले दर्ज हुए थे। जिसके बाद पिछले दो दिनों में गिरफ्तारिओं का सिलसिला चला।

केरल के राज्यपाल पी सदाशिवम ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से नई दिल्ली में मुलाकात की और उन्हें कानून-व्यवस्था की स्थिति तथा न्यायालय के फैसले के बाद के घटनाक्रम से अवगत कराया।

इस बीच केरल उच्च न्यायालय ने उस जनहित याचिका को खारिज कर दिया जिसमें मांग की गई थी कि सबरीमला मंदिर में तब तक माहवारी की उम्र वाली महिलाओं के प्रवेश पर रोक लगी रहनी चाहिए जब तक उनके लिए अतिरिक्त सुविधाएं शुरू नहीं हो जातीं।



गौरतलब रहे कि सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर कल स्मृति ईरानी ने विवादित बयान दिया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!