बिहार को विशेष राज्य का दर्जा 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एजेंडा से बाहर




बिहार या किसी अन्य राज्य को विशेष राज्य का दर्जा देने की अनुशंसा वित्त आयोग नहीं कर सकता. 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एन के सिंह वित्त आयोग की पूरी टीम के साथ बिहार के दौरे पर हैं.

बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य सरकार के अन्य मंत्रियों और आला अधिकारियों के साथ बैठक करने के अलावा सिंह ने सभी दलों के प्रतिनिधिमंडल से भी बैठक की. जहां भाजपा को छोड़कर सभी दलों के नेताओं ने राज्य को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की.

सिंह साफ़-साफ़ कहा कि ये उनके अधिकार क्षेत्र के बाहर का विषय है और जो अधिसूचना वित्त आयोग के विषय के बारे में प्रकाशित की गयी है उसमें इसकी कहीं चर्चा नहीं की गयी है.

वहीं नीतीश कुमार ने विकास के तमाम पायदानों पर प्रगति के बाद अपने भाषण में माना कि बिहार अभी भी कई मापदंडों पर राष्ट्रीय औसत से पीछे है. नीतीश ने दोहराया कि जब तक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जाता, शायद बिहार में कोई उद्योग धंधा नहीं लगाएगा.

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!
Become a patron at Patreon!