
भारत में स्वाइन फ्लू का प्रकोप तेज़ी से फैलने लगा है वही इसको लेकर लोगों में भी दहशत बनी है। खतरा अब ज्यादा बढ़ने लगा है क्यूंकि हाल में स्वाइन फ्लू से महाराष्ट्र में 268 लोगों की मौत हुई है।
दरअसल देश के महाराष्ट्र में स्वाइन फ्लू से अब तक सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं और इसका असर यहां बहुत अधिक दिख रहा है। स्वाइन फ्लू के कारण इस साल 542 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें से करीब 50 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र के हैं। अभी भी ये आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। वहीं इस पर महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि प्रदेश में इस साल जनवरी से अक्टूबर के बीच स्वाईन फ्लू के कारण 268 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके 32 मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया है और विभाग ने स्वाईन फ्लू के मरीजों के इलाज के लिए दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं। यहां हम आपकोे बता दें कि देश में इस साल स्वाइन फ्लू के 6,800 से ज्यादा मामले सामने आए हैं जबकि पिछले साल यह आकंड़ा 38,811 था।