
मोतिहारी (बिहार), 3 मई, 2018 (टीएमसी हिंदी डेस्क)| बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक यात्री बस के गड्ढे में पलट जाने और उसमें आग लग जाने से कम 27 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, “यात्रियों को लेकर एक यात्री बस मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही थी तभी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर बगरा के समीप चालक का बस से नियंत्रण हट गया और यह सड़क किनारे एक गड्ढे में जा गिरी। बस के पलटने के बाद इसमें आग लग गई।”
आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया, “इस बस पर कुल 32 लोग सवार थे। अधिकारी ने बताया कि घटना में 27 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की संख्या अभी बढ़ भी सकती है। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है।”
ग्रामीणों के मुताबिक, एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी, जिसके बाद उसमें आग लग गई।