इन्साफ की गुहार में 32 महिला सिपाही पहुंची महिला आयोग




पटना : महिला सिपाही की मौत के बाद सरकार की कार्रवाई के बाद बर्खास्त किये गए 175 पुलिसकर्मियों में से 32 महिला सिपाहियों ने इन्साफ के लिए बिहार राज्य महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया है.

बर्खास्त 32 महिला सिपाही राज्य महिला आयोग के दफ्तर पहुंच बर्खास्तगी को गलत बताते हुए महकमे के ही अधिकारी पर बड़ा आरोप लगाया. वही इस मामले में महिला आयोग ने महिला पुलिसकर्मियों को इंसाफ दिलाने का दिया आश्वासन दिया है.

महिला सिपाहियों ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि देवी से मुलाकात के बाद मीडिया कर्मियों से बात करते हुए राज्य सरकार द्वारा की गयी बर्खास्तगी को गलत बताते हुए भेदभाव किये जाने और गलत रवैये की शिकायत की. साथ ही महकमे के बड़े अधिकारी अकेले में बुलाये जाने का आरोप लगाया है.

इस संबंध में बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर डीजीपी से बात की जा रही है. साथ ही महिला आयोग की सदस्य उषा विद्यार्थी ने महिला सिपाहियों का पक्ष लेते हुए कहा कि इतनी बड़ी गलती नहीं कि है कि उन्हें इतनी बड़ी सजा दी जाये. साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि ”ऐसी कार्रवाई से किसी ने सदमे में आत्महत्या कर ली, तो उसका जिम्मेवार कौन होगा?”



गौरतलब रहे कि महिला सिपाही सविता पाठक की डेंगू से राजधानी के एक अस्पताल में मौत के बाद पुलिस लाइन में सहयोगी महिला पुलिसकर्मियों ने काफी बवाल मचाया था. उसके बाद राज्रू सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 175 पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है. वहीं, सविता पाठक को पर्याप्त छुट्टी नहीं देने पर तीन पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया गया है.

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!