
नई दिल्ली, सितम्बर 13 कांग्रेस की विद्यार्थी संगठन एनएसयूआई ने दिल्ली में ज़बरदस्त वापसी की है। नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ़ इंडिया (एनएसयूआई) ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डीएसयूएस) के चुनाव में चार सीट में तीन सीट जीत लिया है। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव की सीटें एनएसयूआई ने हासिल की है जबकि सचिव की सीट आरएसएस समर्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को मिली है।
रॉकी तुसीद दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के नए अध्यक्ष होंगे।
पिछले वर्ष, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को चार में से तीन सीटें मिली थीं और एक एनएसयूआई द्वारा जीती गयी थी।
कांग्रेस नेता अजय माकन ने ट्वीट कर अपने छात्र नेताओं को बधाई दी। उनहोंने ट्वीट में “बधाई एनएसयूआई। 4 सीट में से आपने अध्यक्ष पद के साथ 3 सीट जीता।“
मंगलवार को, 51 कॉलेजों के विद्यार्थियों ने अपना मतदान दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के चार पदों के लिए किया था।
कांग्रेस नेता शकील अहमद ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि “बहुत बढ़िया! पंजाब के बाद एनएसयूआई की दिल्ली विश्वविद्यालय में जीत। भारत के नौजवान कैंपस में छद्म राष्ट्रवाद और नफ़रत की राजनीति को नापसंद कर रहे हैं।“
स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र यादव ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि “जीतने वाले संगठन अलग-अलग हैं, हारने वाला एक है – एबीवीपी।“ ट्वीट में आगे लिखा कि “जीत के अलग-अलग मायने हैं, हार का संदेश एक है – नफ़रत की राजनीति नामंज़ूर”