
जेरूशलम की स्थिति इजरायल और फिलीस्तीन के बीच पिछले कई दशकों से तनाव जारी है। हालांकि अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया भी अमेरिका की तर्ज पर इजरायल स्थित दूतावास को जेरूशलम स्थानांतरित करने पर विचार कर रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि उनकी सरकार ने पश्चिमी जेरूशलम को इजरायल की राजधानी के तौर पर मान्यता दे दी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले वर्ष विदेश नीति में बड़ा परिवर्तन करके जेरूशलम को राजधानी के तौर पर मान्यता दी थी। ट्रंप के इस फैसले से अंतरराष्ट्रीय समुदाय में उनकी खासी आलोचना हुई थी।
इसके बाद इस वर्ष मई में अमेरिकी दूतावास को तेल अवीव से जेरूशलम शिफ्ट कर दिया गया।