
नई दिल्ली, 11 जुलाई, 2018 (टीएमसी हिंदी डेस्क) लालू परिवार के बाद अब स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय संयोजक योगेन्द्र यादव के परिवार को केंद्र सरकार आयकर के नाम पर निशाना बना रही है. यह जानकारी योगेन्द्र यादव ने ट्वीट पर आज दी.
योगेन्द्र यादव ने ट्वीट के माध्यम से कहा है कि “बौखलाई मोदी सरकार अब मेरे परिवार के पीछे पड़ी। परसों मेरी रेवाड़ी की पदयात्रा पूरी हुई, MSP और ठेका बंदी का आंदोलन शुरू हुआ। आज सुबह रेवाड़ी में मेरी बहन, जीजा और भांजे के हस्पताल और नर्सिंग होम पर IT रेड। मोदी जी, मेरी जांच करो, मेरे घर रेड करो, परिवार को क्यों तंग करते हो?”
बौखलाई मोदी सरकार अब मेरे परिवार के पीछे पड़ी।
परसों मेरी रेवाड़ी की पदयात्रा पूरी हुई, MSP और ठेका बंदी का आंदोलन शुरू हुआ। आज सुबह रेवाड़ी में मेरी बहन, जीजा और भांजे के हस्पताल और नर्सिंग होम पर IT रेड।
मोदी जी, मेरी जांच करो, मेरे घर रेड करो, परिवार को क्यों तंग करते हो?— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) July 11, 2018
“मेरी सूचना के अनुसार: आज सुबह 11 बजे दिल्ली से इनकम टैक्स और गुडगाँव पुलिस के 100 लोगो ने रेवाड़ी और कलावती और कमला नर्सिंग होम पर छापा मारा। डॉक्टरों को केबिन में बंद किया है, हस्पताल (जिसमे नवजात बच्चों का ICU भी है) सील कर दिया है, धमकाने की कोशिश जारी है।” योगेन्द्र यादव ने दुसरे ट्वीट में यह कहा.
मेरी सूचना के अनुसार: आज सुबह 11 बजे दिल्ली से इनकम टैक्स और गुडगाँव पुलिस के 100 लोगो ने रेवाड़ी और कलावती और कमला नर्सिंग होम पर छापा मारा। डॉक्टरों को केबिन में बंद किया है, हस्पताल (जिसमे नवजात बच्चों का ICU भी है) सील कर दिया है, धमकाने की कोशिश जारी है।
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) July 11, 2018
स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुपम ने अपने ट्वीट में कहा कि जब मोदी सरकार के न्यूनतम समर्थन मूल्य का जाली प्रोपगंडा काम नहीं कर रहा तो हरयाणा में 9 दिनों की स्वराज यात्रा के बाद मोदी सरकार योगेन्द्र यादव को निशाना बना रही है. उनहोंने कहा कि उनकी बहन का परिवार जो रेवारी में अस्पताल चलाता है को डराने के लिए 100 से अधिक अधिकारी दिल्ली और हरयाणा से भेजे गए हैं.
And now, when their false propaganda of #MSPHike didn’t work, the Modi govt targets the family of Yogendra Yadav a day after the 9-day #SwarajYatra in Haryana.
Over 100 officials from Delhi & Gurgaon have been sent to intimidate his sister’s family who run a hospital in Rewari! https://t.co/OT7OEad4Q0
— Anupam (@AnupamConnects) July 11, 2018
ज्ञात रहे कि योगेन्द्र यादव ने अभी 9 दिवसीय स्वराज पद यात्रा का समापन किया है और दो दिन बाद किसान संगठनों की राष्ट्रीय बैठक होने वाली है. स्वराज इंडिया के प्रेस विज्ञप्ति में योगेन्द्र यादव ने कहा कि उन्हें किसानों की आवाज़ उठाने की कीमत अदा करनी पड़ी है. और वह मोदी सरकार से डर कर चुप नहीं बैठेंगे और किसानों और नौजवानों की आवाज़ बुलंद करते रहेंगे.
योगेन्द्र यादव के परिवार पर आयकर की छापेमारी के खिलाफ कई लोगों ने योगेन्द्र यादव का खुलकर समर्थन किया है. एनडीटीवी के प्रणय रॉय ने इसे घिनौना कहा है.
Disgusting. https://t.co/RWFjjoQVUV
— Prannoy Roy (@PrannoyRoyNDTV) July 11, 2018
मयंक गाँधी ने इसे बदले की कारवाई कही है और लोगों से इसका पूरजोर मुखालफ़त करने की अपील की है.
This is #vendettapolitics. Should be condemned in strongest terms https://t.co/7Lm2bh4LmP
— Mayank Gandhi (@mayankgandhi04) July 11, 2018
प्रख्यात इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने इसे बेशर्मी के साथ सत्ता का दुरूपयोग कहा है और लोगों को इसकी मुखालफ़त करने को कहा है. “ऐसा लगता है कि भारत के सबसे निर्भीक विद्वानों और सामाजिक कार्यकर्ताओं में से एक के परिवार के खिलाफ सत्ता का बेशर्मी से दुरुपयोग किया गया है। पार्टी लाइन से उठकर लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले सभी लोगों को इसकी निंदा करनी चाहिए:”
This seems to be a shameless abuse of state power against the family of one of India’s bravest scholars and activists. All democrats regardless of party affiliation must condemn this: https://t.co/67Ua2PhMSs
— Ramachandra Guha (@Ram_Guha) July 11, 2018
द मॉर्निंग क्रॉनिकल से जुड़े और वरिष्ठ फ़िल्म निर्माता नवेद अख्तर ने भी इसकी भर्त्सना की है. “बीजेपी जानती है कि योगेंद्र यादव और उनकी पत्नी की बिल्कुल साफ़ सुथरी छवि हैं। इसलिए वे उनके परिवार के सदस्यों को परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं। यह किसानों के मुद्दे पर उनके प्रभावी अभियान की स्वीकृति है और बीजेपी सोचती है कि वह एक बड़ा खतरा हैं.”
BJP knows that Yogendra Yadav and his wife are absolutely clean. They are trying to harass his family members. This is an acknowledgement of his effective campaigning on farmers issue and BJP thinks he is a huge threat. https://t.co/oQpMnqqHPH
— nawed akhter (@nawed_akhter) July 11, 2018
ज्ञात रहे कि पिछले कुछ महीनों से लालू परिवार के खिलाफ भी लगातार कई आयकर के छापे मारे गए और कुछ ऐसे मामले प्रकाश में आए जो बहुत ही विचित्र रहे जिसमें बिहार के पूर्व मुख्य मंत्री तेजस्वी के खिलाफ़ ऐसा मामला जो उनके बालिग़ होने से पहले का था. लालू प्रसाद की बेटी डॉ मीसा भारती और दामाद के ठिकानों पर भी कई छापे मारे गए. इन छापों को नियमित छापामारी भी कहा जा सकता है लेकिन इसके लिए समय का चुनाव राजनीति बदले की ओर इंगित करता है.
भारत में बहुजन राजनीति ज़ोर पकड़ रही है ऐसे में पहले लालू यादव और फिर सत्ता सुख से अनछुआ योगेन्द्र यादव के परिवार पर इस तरह की छापेमारी मोदी के खिलाफ बहुजन समाज की लहर को तेज़ कर सकती है.