
सभी शेल्टर होम्स के ऑडिट के लिए DCW ने किया करार• विस, नई दिल्ली : दिल्ली के सभी शेल्टर होम का ऑडिट किया जाएगा। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दिल्ली महिला आयोग को निर्देश दिया है कि महिलाओं और लड़कियों के दिल्ली में सभी शेल्टर होम का सोशल ऑडिट किया जाए।
टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस (TISS), मुंबई की फील्ड एजेंसी ‘कोशिश’ से यह ऑडिट करवाया जाएगा। इसी एजेंसी ने बिहार में हाल ही में हुए शेल्टर कांड को उजागर करने में अहम भूमिका निभाई थी।
दिल्ली महिला आयोग की चीफ स्वाति जय हिंद ने कहा कि आयोग ने सितंबर में शेल्टर होम का ऑडिट करने का एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया था, जिसकी रिपोर्ट दिल्ली सरकार को सौंपी जा रही है।
आयोग ने अब शेल्टर होम के ऑडिट के लिए TISS की सेवाएं ली हैं। गुरुवार को मनीष सिसौदिया की अध्यक्षता में TISS की टीम और महिला एवं बाल विकास विभाग के अफसरों की मीटिंग में सिसोदिया ने आयोग को ऑडिट करवाने का निर्देश दिया। मीटिंग में स्वाति जय हिंद मौजूद थीं।