अगस्ता वेस्टलैंड: क्रिश्चियन मिशेल 7 दिन के ED की हिरासत में




नई दिल्ली : दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड केस में क्रिश्चियन मिशेल को सात दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है. ईडी ने मनी लांड्रिंग के मामले में 15 दिन की हिरासत की मांग की थी.

19 दिसंबर को कोर्ट ने मिशेल की जमानत याचिका पर अपना फैसला रिजर्व रखा था और उसे 28 दिसंबर तक के लिए जूडीशियल कस्टडी में भेज दिया था.



बताते चलें कि 4 दिसंबर को अगस्ता वेस्टलैंड मामले के बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल को भारत लाया गया था. 2010 में हुए वीवीआईपी हेलीकॉटर सौदे में मिशेल पर अगस्ता वेस्टलैंड के पक्ष में सौदा कराने वाले तीन बिचौलियों में से एक के रूप में सामने आया था. दूसरे दो बिचौलियों के नाम राल्फ गिडो हैस्के और कार्लो गेरोसा है. यह पूरा सौदा 3,600 करोड़ रुपये का था. कंपनी ने मिशेल कथित तौर पर इस करार को करने के लिए मिशेल के जरिए रिश्वत दी.

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!