
68,500 सहायक अध्यापक भर्ती में विधानभवन के सामने शुक्रवार को प्रदर्शन कर रहे बीटीसी अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की क्रूरता को दर्शाता है।
लाठीचार्ज में 30 से ज्यादा प्रदर्शकारियों को गंभीर चोटें आई हैं, लाठीचार्ज में दर्जनों अभ्यर्थियों के सिर फट गए, जिनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं। जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने दो दर्जन से ज्यादा अभ्यर्थियों के खिलाफ उपद्रव का मुकदमा दर्ज कर लिया।
शिक्षक अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज पर अखिलेश ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने लिखा है कि युवाओं के इसी ख़ून से भाजपा के पतन की कहानी लिखी जाएगी। लखनऊ में शिक्षक अभ्यर्थियों पर अहंकारी भाजपा का लाठीचार्ज सरकार को बहुत महंगा पड़ेगा।
युवाओं के इसी ख़ून से भाजपा के पतन की कहानी लिखी जाएगी. लखनऊ में शिक्षक अभ्यर्थियों पर अहंकारी भाजपा का लाठीचार्ज सरकार को बहुत महँगा पड़ेगा. रोज़गार के अधिकार की इस लड़ाई में समाजवादियों की संवेदना एवं पूर्ण समर्थन घायल अभ्यर्थियों के साथ है. हम हर मोर्चे पर उनका साथ निभाएंगे. pic.twitter.com/QL8Rxum8XN
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 2, 2018