भारत में सभी धर्म फले-फूले : मोदी




नई दिल्ली, 01 मार्च, 2018 (टीएमसी हिंदी डेस्क) | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जोर देकर कहा कि भारत ने कई धर्मो को गले लगाया है और इस देश में हर धर्म का विकास हुआ है। प्रधानमंत्री ने ‘इस्लामिक हेरीटेज : प्रोमोटिंग अंडरस्टैंडिंग एंड मॉडरेशन’ सम्मेलन के दौरान कहा, “यहां हर धर्म ने जीवन पाया है। यहां इनका विस्तार हुआ है। प्रत्येक भारतीय को इस विशेषता पर गर्व हैं। इससे फर्क नहीं पड़ता कि वह कौन सी भाषा बोलता है। नहीं फर्क पड़ता कि वह किस धर्म का अनुयायी है।”

सम्मेलन में जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय भी मौजूद थे।


मोदी ने कहा, “चाहें बुद्ध हों या महात्मा गांधी, शांति और प्यार की महक भारत से दुनिया भर में फैली है। भारत ने ‘वसुदेव कुटुम्बकम’ का विचार दिया, जिसका मतलब है कि पूरा विश्व ही हमारा परिवार है। भारत को दुनिया के सभी लोगों को अपना परिवार समझने के लिए अपनी अलग पहचान मिली है।”

मोदी ने कहा, “हम कल होली मनाने जा रहे हैं। इसके बाद हम बुद्ध जयंती का उत्सव मनाएंगे और फिर रमजान का पाक महीना आएगा, जो देश की एकता और विविधता का प्रतीक है।”

-आईएएनएस

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!
Become a patron at Patreon!