अल्ताफ बुखारी बन सकते हैं जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री




जम्मू कश्मीर में भाजपा की गठबंधन की सरकार टूटने के बाद पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व वित्त मंत्री अल्ताफ बुखारी प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री बनाने की अटकलें लगाई जा रही है.

बुधवार को उन्होंने मीडिया से कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को जल्द कोई ‘अच्छी’ खबर मिलेगी क्योंकि पीडीपी, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस में सरकार बनाने को लेकर शिद्दत से बात चल रही है.

दरअसल पिछली पीडीपी-बीजेपी सरकार में वित्त मंत्री रहे हसीब द्राबू को कश्मीर पर विवादित बयान देने के कारण मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने हटा दिया था. द्राबू के हटने के बाद अल्ताफ बुखारी को अंतरिम वित्त मंत्री बनाया गया था.



आपको बताते चलें कि राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड का निदेशक पद संभाल चुके बुखारी आईआईटी दिल्ली के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में भी रह चुके हैं. आईआईटी दिल्ली के बोर्ड में रहने के दौरान उन्होंने कृषि से जुड़ी कई रिसर्च कीं.

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!
Become a patron at Patreon!