गुजरात दंगों के दौरान थे BJP के समर्थक रहे थे सीएम नायडू: ओवैसी




AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने विपक्षी गठबंधन आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की साख पर गुरूवार को सवाल उठाते हुए कहा कि वह हाल तक और 2002 के ‘गुजरात दंगों’ के दौरान बीजेपी के एक समर्थक थे.

ओवैसी ने ट्वीट किया, ”2002 में गुजरात दंगों के समय एनसीबीएन ने बीजेपी का समर्थन किया. जब अखलाक, रोहित, जुनैद, अलीमुद्दीन की हत्या की गई तो, उस समय वह पीएमओ इंडिया कैबिनेट के एक हिस्सा थे, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में उनके पहले के कार्यकाल के दौरान कई सांप्रदायिक दंगे हुए, मुठभेड़ में अजीज और आजम की हत्या हुई और अब वह धर्मनिरपेक्षता के रक्षक है. वाह.”

आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने से केंद्र के इनकार के बाद इस साल के शुरू में एनडीए से अलग हुए. नायडू ने गुरूवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और एनसीपी के प्रमुख शरद पवार से दिल्ली में मुलाकात की. इसके साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह याजव और सपा के मुखिया अखिलेश यादव से भी मुलाकात की.

(इनपुट भाषा से)

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!
Become a patron at Patreon!