सीबीआई: अश्विनी कुमार की याचिका पर तत्काल सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार




CBI की अंदरूनी घमासान का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल, कोर्ट ने सीबीआइ अधिकारी अश्विनी कुमार गुप्ता की इंटेलिजेंस ब्यूरो को वापस भेजने की चुनौती देने वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है।

वहीं, सीबीआइ के डीआइजी मनीष कुमार सिन्हा ने भी अपने ट्रांसफर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। मनीष कुमार सिन्हा का ट्रांसफर नागपुर किया गया है। इस आदेश के खिलाफ उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।

इस याचिका में उन्होंने छुट्टी पर भेजे गए सीबीआइ के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ दर्ज एफआइआर पर एसआइटी जांच की मांग की है।

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!
Become a patron at Patreon!