सजा दिलाने वाले थानेदार साहब ही बेच रहें शराब…




बिहार में शराबबंदी को लेकर जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी को लेकर बड़े बड़े दावे कर रहें हैं वही उन्ही के अधिकारीयों का सच सामने आ रहा है। नीतीश सरकार की पुलिस शराबबंदी पर पाबंदी तो दूर खुद थाने में शराब बेचने का मामला सामने आया है।

बिहार के गोपालगंज में बैकुंठपुर थाने का है। जहां थाने में एसपी ने थानेदार को शराब बेचते रंगे हाथ पकड़ा है। एसपी राशिद जमां को शिकायत मिली थी कि थानाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण महतो व एएसआई सुधीर कुमार जब्त की गई शराब को बेच रहे हैं। इसके बाद उन्होंने मंगलवार की देर रात छापेमारी कर शराब बेचते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

सीएम नीतीश कुमार ने कल भी गांधी जयंती के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि चाहे मुझे जमीन के भीतर दफना दें लेकिन शराबबंदी से कोई समझौता नहीं करूंगा। ऐसे में गोपालगंज का मामला बिहार शराबबंदी पर कई सवाल उठा रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार शराबबंदी कानून लागू होने के बाद पुलिस और उत्पाद विभाग इस जुर्म में सजा दिलवाने में फिसड्डी साबित हो रहा है।

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!
Become a patron at Patreon!