अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला : मिशेल पर भाजपा के स्क्रिप्ट राइटर कर रहे ओवर टाइम




नई दिल्ली : अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआइपी हेलीकॉप्टर सौदा मामले में गिरफ्तार बिचौलिए क्रिश्चियन जेम्स मिशेल शनिवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुआ।

सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोर्ट को बताया कि आरोपी मिशेल ने पूछताछ के दौरान कांग्रेस की मिसेज गांधी का नाम लिया है, लेकिन किस संदर्भ में नाम लिया है? इसका पता नहीं चला है।

ईडी ने पटियाला हाउस कोर्ट में कहा है कि क्रिश्चियन मिशेल ने इस बात की पुष्टि की है कि कैसे एचएएल को डील से हटा दिया गया था और उसके बाद टाटा को सौदा दे दिया गया था। साथ ही ईडी ने मिशेल के वकील के प्रवेश को भी बैन करने की मांग की है।



मिशेल के वकील अल्जो के जोसेफ ने अदालत में ईडी के इस दावे पर कि मिशेल को बाहर से पट्टी पढ़ाई जा रही है पर अपनी सफाई दी है। अल्जो ने कहा कि ‘हम इससे इंकार नहीं कर रहे हैं कि उन्होंने (क्रिश्चियन मिशेल ने) हमें कागजात सौंपे थे। लेकिन इसमें ईडी का दोष है कि उन्होंने ऐसा होने दिया।’

वहीं इस मामले में केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरपीएन सिंह ने कहा कि मिशेल पर दबाव है कि वह एक खास परिवार का नाम लें। आखिर क्यों चौकीदार एक परिवार का नाम लेने के लिए सरकारी एजेंसियों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है? भाजपा के स्क्रिप्ट राइटर ओवर टाइम कर रहे हैं।’

मालूम हो कि 2012 में क्रिश्चियन मिशेल का नाम अगस्ता वेस्टलैंड के पक्ष में 3,600 करोड़ रुपये का सौदा कराने और भारतीय अधिकारियों को अनुचित तरीके से लाभ पहुंचाने वाले बिचौलिए के रूप में सामने आया था। इस मामले में अन्य दो बिचौलियों के नाम राल्फ गिडो हस्के और कालरे गेरोसा हैं। काफी प्रयासों के बाद क्रिश्चियन मिशेल को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से प्रत्यर्पित करके लाया जा सका है।

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!