
सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या भूमि मालिकाना हक विवाद मामले को लेकर सुनवाई आगले साल तक टाल दी है. अयोध्या भूमि विवाद मामले में SC जनवरी 2019 में सुनवाई की तारीख ले करने का निर्देश दिया है. इस फ़ैसले के बाद से ही राजनीतिक विवाद भी तेज़ हो चुकी.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने मोदी सरकार पर सवाल खड़े करते हुआ पूछा कि पिछले चार साल तक सरकार सो रही थी लेकिन चुनाव से ठीक पहले क्यों जाग गयी?
सिब्बल ने कहा, ‘कोर्ट अयोध्या केस पर सुनवाई के बाद फ़ैसला देगी. यह बीजेपी या कांग्रेस द्वारा तय नहीं किया जाएगा. अगर सरकार अध्यादेश लाकर क़ानून बनाना चाहती है तो बनाए. कांग्रेस ने उन्हें रोक नहीं रखा है. यह मुद्दा उठाया जा रहा है क्योंकि चुनाव नज़दीक है क्या वह लोग पिछले चार साल से सो रहे थे?’
बता दें कि केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने सुनवाई से पहले सोमवार को कहा था कि अब हिंदुओं का सब्र टूट रहा है. मुझे भय है कि हिंदुओं का सब्र टूटा तो क्या होगा?