
बांग्लादेश में आम चुनाव के लिए प्रचार अभियान और अधिक हिंसा व विपक्षी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के साथ शुक्रवार को समाप्त हुआ.
ताजा हिंसा और विपक्षी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी ने अंतरराष्ट्रीय बिरादरी की चिंता बढ़ा दी है. बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना रिकार्ड चौथी बार सत्ता में आने के लिए प्रयास कर रही हैं.
हालांकि पुलिस ने कहा कि सत्तारुढ़ आवामी लीग के एक समर्थक की विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यकर्ताओं ने हत्या कर दी थी.
उधर, बीएनपी ने रविवार को चुनाव से पहले उनके और 19 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिए जाने का दावा किया. चुनाव अभियान के दौरान 9222 कार्यकर्ता गिरफ्तार किये गये हैं और उसके आधे उम्मीदवारों पर सत्तारुढ़ दल के समर्थकों पर हमला होने की भी खबर है.