
हैक करने के बाद वेबसाइट पर मौजूद कई पेज और शीर्षक बदल कर वहां ‘बीफ’ लिख दिया गया. इसके अलावा बीफ से संबंधित कई तस्वीरें भी पोस्ट कर दीं गईं.
गुरूवार देर शाम जब राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे थे उसी दौरान दिल्ली बीजेपी की वेबसाइट delhi.bjp.org को Shadow_V1P3R ने हैक कर लिया. हैक करने के बाद वेबसाइट पर मौजूद कई पेज को बदल कर वहां ‘बीफ व्यंजन की रेसिपी और तस्वीरें’ डाल दिए गए. इसके अलावा बीफ से संबंधित एक मेनू और सब-मेनू अपलोड कर दिया गया.
बीजेपी की तरफ से इस बारे में किसी भी तरह का कोई बयान जारी नहीं किया गया है.