बिहार में पुल ढहने पर बोले भज्जी, सीमेंट कौन सा था, बालू से ही बना दिया था क्या




बिहार के गोपालगंज जिले में सत्तरघाट पुल के एक महिना भी उद्घाटन न हुए हुआ कि वह उसका अगला हिस्सा पूरा ढह गया और लोगों को एक दुसरे शहर से जोड़ने वाली पुल ने लोगों को टापू पर रहने के लिए विविश कर दिया. बुधवार को हुई यह घटना गुरुवार को मीडिया में छाई रही. प्रतिपक्ष ने इस पर खूब तंज़ किया.

शुक्रवार को हिन्दुस्तान टाइम्स की एक खबर को री-ट्वीट करते हुए क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और पूछा है कि कौन सा सीमेंट था, क्या सिर्फ बालू से ही ब्रिज बना दिया था?

भज्जी ने तंज करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘नया ब्रिज?’ कौन सा सीमेंट इस्तेमाल किया भाई… सिर्फ बालू से बना दिया क्या?’ दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जून के महीने में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गोपालगंज में बने सत्तरघाट पुल का उद्घाटन किया था.

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भ्रष्टाचार का भीष्म पितामह करार दिया. एनडीए में शामिल एलजेपी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी इस घटना में उच्चस्तरीय जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!
Become a patron at Patreon!