भाजपा को पूर्ण बहुमत तो दूर सरकार बनाना भी मुश्किल: भाजपा सांसद




-द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी डेस्क

नई दिल्ली, 17 दिसम्बर, 2017 अगर आप कांग्रेस समर्थक या भाजपा से दुखी हैं तो ईश्वर से दुआ कीजिए कि इस भाजपा सांसद के मुंह में घी शक्कर हो. क्योंकि इस सांसद ने जो कहा वह मीडिया के आकलन से कोसों दूर है.



महाराष्ट्र से भाजपा के राज्य सभा सांसद संजय काकड़े ने चौंकाने वाला दावा किया है. काकड़े का मानना है कि गुजरात में भाजपा को तो पूर्ण बहुमत के बारे में भूल ही जाना चाहिए. उनका दावा है कि भाजपा अगर सरकार ही बना ले तो यह काफी होगा.

काकड़े ने कहा कि उनके अपने सर्वेक्षण के अनुसार उनकी पार्टी हार रही है. उनहोंने कहा कि उनकी टीम ने गुजरात में एक सर्वेक्षण किया है और उनका यह दावा सर्वेक्षण के नतीजों पर आधारित है. उनहोंने बताया कि उनहोंने छह लोगों की एक टीम गुजरात भेजी थी और अधिकतर लोगों ने ग्रामीण इलाकों का दौरा किया था जहां किसानों, चालकों, वेटरों और श्रमिकों से मुलाक़ात की गयी. “उनके सर्वेक्षण के आधार पर और खुद के अवलोकन से मुझे लगता है कि भाजपा को गुजरात में पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा,’’ उनहोंने कहा.

काकड़े ने यह बात तब कही जब कल गुजरात में वोटिंग की गिनती होने वाली है और मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार भाजपा शपथ ग्रहण समारोह की सारी तैयारियां भी कर चुकी है. काकड़े ने हार के पीछे का कारण सत्ता के खिलाफ लहर बताया है. उनहोंने इसका कारण भाजपा के लोगों द्वारा अपने पूरे चुनावी मुहीम में विकास को एजेंडा न बनाना भी बताया है.

कल ही के दिन भाजपा और कांग्रेस दोनों ही के भाग्य का फैसला गुजरात और हिमाचल की जनता करेगी. हिमाचल प्रदेश में भी कल ही गिनती है.

खैर, काकड़े के दावे में कितना सच्चाई है इसका अंदाज़ा कल लग जाएगा. लेकिन बहुत सारे लोगों को इस दावे से कुछ तो राहत मिलेगी ही.

 

 

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!