
भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने आरोप लगाया, ‘‘अयोध्या में अभी जो हो रहा है वह कुछ और नहीं बल्कि भाजपा और संघ परिवार का धार्मिक उन्माद फैलाने, हिंसा भड़काने और फिर रक्तपात का इस्तेमाल मतदाताओं का ध्रुवीकरण कर 2019 के चुनावों में पार्टी के फायदे के लिए करने का प्रयास है।’’
दलित संगठन प्रमुख ने कहा कि देश को संविधान के अनुसार ही चलना चाहिए। इसके तहत रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मालिकाना हक विवाद में उच्चतम न्यायालय का जो भी फैसला आए, उसका सम्मान सभी के द्वारा किया जाना चाहिए।
उन्होंने आरोप लगाया कि दक्षिणपंथी कार्यकर्ता हालांकि अयोध्या पहुंच गए हैं और कानून-व्यवस्था के लिये ‘‘खतरा पैदा ’’ कर रहे हैं। ‘‘इसलिए, मैं सोमवार को अयोध्या जाऊंगा और मैं अपने साथ संविधान की एक प्रति रखूंगा।”
उन्होंने कहा कि मैं अयोध्या प्रशासन से भी मिलूंगा और उन्हें याद दिलाउंगा कि कानून का पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए और चीजों को हाथ से बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।’