भीमा कोरेगांव: कार्यकर्ता व तेलुगू कवि वरवरा राव पुणे से गिरफ्तार




भीमा कोरेगांव मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने शनिवार को कार्यकर्ता और तेलुगू कवि वरवरा राव को हैदराबाद स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. वरवरा राव की बढ़ाई गई नजरबंदी (हाउस अरेस्ट) आज खत्म हो गई.

इससे पहले 26 अक्टूबर को पुणे पुलिस ने सहआरोपी अरुण टी फरेरा और वर्नन गोंजाल्विस को हिरासत में लिया था, वहीं सुधा भारद्वाज को अगले दिन पुलिस हिरासत में लिया गया था.

पुणे पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर ने कहा, ‘हैदराबाद हाई कोर्ट द्वारा वरवरा राव की बढ़ाई गई नजरबंदी आज खत्म हो गई और उनकी एक और याचिका कोर्ट के द्वारा खत्म कर दी गई. इसलिए उन्हें पुणे पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया और पुणे कोर्ट में पेश किया जाएगा.’

भीमा-कोरेगांव दंगा की जांच के सिलसिले में पुणे पुलिस ने छापेमारी करके सुधा भारद्वाज, वर्नन एस गोंजाल्विस, अरुण टी फरेरा, गौतम नवलखा (अब मुक्त) और पी. वरवर राव को गिरफ्तार किया था. इन सब पर नक्सलियों से संबंध के आरोप लगाए गए थे.

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!