नाराज पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को बड़ी जिम्मेदारी से नवाजा




भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को कांग्रेस ने तेलंगाना इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया. पूर्व सांसद को शांत करने वाला करार दिया जा रहा है. ऐसा माना जा रहा था कि पार्टी में अपने साथ हो रहे व्यवहार से वह नाखुश थे. उन्हें लगता था कि पार्टी में उनके साथ उपेक्षा का बर्ताव हो रहा है.



उन्होंने 2014 में राजस्थान के टोंक सवाई माधोपुर से चुनाव लड़ा था लेकिन वह पराजित हुए थे. हैदराबाद से आने वाले अजहरुद्दीन तेलंगाना के सिकंदराबाद निर्वाचन क्षेत्र से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं.

दीक्षित दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे हैं और पूर्वी दिल्ली से सांसद रह चुके हैं. पार्टी ने लिंगाराजू को कर्नाटक प्रदेश मछुआरा कांग्रेस का अध्यक्ष भी नियुक्त किया है. गौरतलब रहे कि तेलंगाना में सात दिसंबर को विधानसभा चुनाव है.

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!
Become a patron at Patreon!