बिहार : भाजपा सांसद का बेटा शराब के नशे में गिरफ्तार




प्रतीकात्मक छवि

गया (बिहार), 23 अप्रैल, 2018 (टीएमसी हिंदी डेस्क)| बिहार सरकार जहां राज्य में शराबबंदी को लेकर शराब की बिक्री और सेवन पर पूर्णत: रोक लगाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती, वहीं जनप्रतिनिधियों के ‘लाडले’ इस कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। दीगर बात है कि ये भी कानून के शिकंजे में पहुंच रहे हैं। बिहार के गया से सांसद हरि मांझी के पुत्र को पुलिस ने नशे की हालत में व शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया है।



गया की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक ने सोमवार को बताया कि बोधगया थाना क्षेत्र के नावां गांव से पुलिस ने शनिवार की रात सांसद पुत्र राहुल कुमार (18) को एक दोस्त के साथ उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह नावां गांव में अपने साथियों के साथ मिलकर शराब पी रहा था। उन्होंने बताया कि मेडिकल जांच में उसके शराब पीने की पुष्टि हो गई।

इधर, सांसद इसे एक साजिश बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत उनके बेटे को फंसाकर राजनीतिक बदला लिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि वे शराब पीने वाले का समर्थन नहीं करते। उनका राजनैतिक करियर खराब करने के लिए साजिश के तहत बेटे को फंसाया गया है। उसने शराब नहीं पी थी। वह लड़ाई-झगड़े की सुलह कराने नावां गांव गया था। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

गौरतलब है कि बिहार में दो साल से शराबबंदी है।

-आईएएनएस

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!
Become a patron at Patreon!