
–सैयद फैजुर रहमान सुफी
पटना (बिहार), 22 जून, 2018 (टीएमसी हिंदी डेस्क) बिहार के गोपालगंज जिले के एसएस गर्ल्स प्लस टू स्कूल के स्ट्रांग रूम से 42 हजार 705 गायब हुई मैट्रिक परीक्षा की कॉपियां को कबाड़ में 8500 रुपये में दो कबाड़ियों के हाथ बेच डाला गया था। कॉपियों को आधी रात में स्ट्रांग रुम से ऑटो पर लादकर ले जाया गया था। स्कूल के चपरासी छट्टू सिंह ने कबाड़ियों से सौदा तय किया था। इस मामले में स्कूल के चपरासी छट्टू सिंह की सलिंप्तता सामने आई है।
इस मामले में प्राचार्य सह केन्द्राधीक्षक प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने 17 जून को नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था। उत्तर पुस्तिका गायब होने की वजह से बिहार बोर्ड की काफी किरकिरी हुई थी।