बिहार : भाकपा (माले) का ‘भाजपा भगाओ-बिहार बचाओ’ जनअधिकार यात्रा शुरू




जन अधिकार यात्रा का नेतृत्व करते दीपांकर भट्टाचार्य और अन्य

पटना (बिहार), 25 अप्रैल, 2018 (टीएमसी हिंदी डेस्क)| ‘लड़ के लेंगे जन अधिकार, होगा दंगा मुक्त बिहार’ के संकल्प व ‘भाजपा भगाओ-बिहार बचाओ’ के आह्वान साथ बुधवार को दरभंगा के लहेरियासराय से भाकपा (माले) की जनअधिकार यात्रा प्रारंभ हुई। दरभंगा से प्रारंभ यह यात्रा माधोपुर, बोचहां, मुजफ्फरपुर, कुढ़नी, सराय और हाजीपुर होते हुए मजदूर दिवस एक मई को पटना पहुंचेगी जहां गांधी मैदान में ‘जनअधिकार महासम्मेलन’ का आयोजन किया गया है। भाकपा (माले) के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने सैकड़ों पदयात्रियों की यात्रा की शुरुआत व अगुवाई करते हुए कहा कि भाजपा ने देश व बिहार को जिस संकट में डाल दिया है, वहां अब उसको भगाने के सिवा कोई रास्ता नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि भाजपा देश में उन्माद-उत्पात का पर्याय बन गई है और देश व उसकी जनता पर चौतरफा हमला कर रही है।



उन्होंने कहा, “आधार कार्ड के नाम पर गरीबों को राशन नहीं दिया जा रहा है और लोग भूखे मरने को विवश हैं। बेरोजगारी की दर लगातार बढ़ रही है, लेकिन प्रधानमंत्री बेरोजगारों को पकौड़ा बेचने की सलाह दे रहे हैं। बिहार से लेकर पंजाब तक आज किसान आत्महत्याएं कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने वालों का भाजपा बचाव कर रही है। महिलाओं व दलितों पर हमले लगातार बढ़ रहे हैं।

इस जनअधिकार यात्रा में अखिल भारतीय किसान महासभा, अखिल भारतीय ग्रामीण, खेत मजदूर सभा (खेग्रामस), इंकलाबी नौजवान सभा, बिहार राज्य रसोइया संघ के सैकड़ों कार्यकर्ता व नेता भी अपने झंडों-बैनरों के साथ शामिल हैं।

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!