
बिहार के पूर्व उप-मुख्य मंत्री और राजद नेता “बरोजगारी हटाओ और आरक्षण बढ़ाओ” यात्रा की शुरुआत 7 फ़रवरी से करेंगे. उनहोंने इसकी जानकारी मीडिया को देते हुए कहा कि वह इस यात्रा को बिहार के हर जिला में ले जाएंगे.
Tejashwi Yadav, RJD: We will commence our movement ‘berozgari hatao, aarakshan badhao’ from 7 February. We will take it to each and every district of Bihar. pic.twitter.com/F778W4V4jk
— ANI (@ANI) February 5, 2019
तेजस्वी ने अपने ट्वीट में पूरे कार्यक्रम का ब्यौरा दिया है जिसमें वह 7 को दरभंगा, 8 को सुपौल और 9 को भागलपुर में सभा को संबोधित करेंगे.
7 फ़रवरी से “बेरोज़गारी हटाओ, आरक्षण बढ़ाओ” यात्रा की शुरुआत होगी। pic.twitter.com/Mx6C0DwHTD
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 5, 2019
ज्ञात रहे कि अभी कुछ दिनों पहले नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस की एक लीक्ड रिपोर्ट में कहा गया था कि भारत बेरोज़गारी दर में 45 साल के सबसे खराब दौर से गुज़र रहा है. इससे पहले ऐसी स्थिति 1972-73 में थी जब बेरोज़गारी दर 5.8 था जबकि 2017-18 की बेरोज़गारी दर 6.1 है.
इस कार्यक्रम के माध्यम से तेजस्वी यादव की बेरोज़गारी और आरक्षण दोनों मुद्दों को भुनाने की तैयारी है. मोदी सरकार द्वारा 10% सवर्ण आरक्षण देने के बाद से ही राजद इसका विरोध कर रहा है और जनसंख्या के अनुपात के अनुसार आरक्षण की मांग उठा रहा है.