बिहार: राजद का बेरोज़गारी हटाओ आरक्षण बढ़ाओ यात्रा 7 फ़रवरी से




बिहार के पूर्व उप-मुख्य मंत्री और राजद नेता “बरोजगारी हटाओ और आरक्षण बढ़ाओ” यात्रा की शुरुआत 7 फ़रवरी से करेंगे. उनहोंने इसकी जानकारी मीडिया को देते हुए कहा कि वह इस यात्रा को बिहार के हर जिला में ले जाएंगे.

तेजस्वी ने अपने ट्वीट में पूरे कार्यक्रम का ब्यौरा दिया है जिसमें वह 7 को दरभंगा, 8 को सुपौल और 9 को भागलपुर में सभा को संबोधित करेंगे.

ज्ञात रहे कि अभी कुछ दिनों पहले नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस की एक लीक्ड रिपोर्ट में कहा गया था कि भारत बेरोज़गारी दर में 45 साल के सबसे खराब दौर से गुज़र रहा है. इससे पहले ऐसी स्थिति 1972-73 में थी जब बेरोज़गारी दर 5.8 था जबकि 2017-18 की बेरोज़गारी दर 6.1 है.

इस कार्यक्रम के माध्यम से तेजस्वी यादव की बेरोज़गारी और आरक्षण दोनों मुद्दों को भुनाने की तैयारी है. मोदी सरकार द्वारा 10% सवर्ण आरक्षण देने के बाद से ही राजद इसका विरोध कर रहा है और जनसंख्या के अनुपात के अनुसार आरक्षण की मांग उठा रहा है.

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!
Become a patron at Patreon!