जहानाबाद किसान सभा में हंगामा, चलें लाठी और डंडे




बिहार के जहानाबाद में जल संसाधन मंत्री ललन सिंह की सभा में किसानों ने जोरदार हंगामा किया. जिसके बाद दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में 4 लोग बुरी तरह घायल हो गए. कार्यक्रम के दौरान लाठी और डंडे चलने लगे.

दरअसल, जल संसाधन मंत्री ललन सिंह जहानाबाद के सेंधवा गांव में स्थित बलदईया नदी पर 15 करोड़ की लागत से बने बांध का उद्घाटन करने गए थे. वहीं, उद्घाटन के बाद जब टाउन हॉल में आयोजित सभा को ललन सिंह संबोधित कर रहे ते. उसी समय सैकड़ो किसानों ने पुनपुन नदी में बने बांध की ऊंचाई बढ़ाने को लेकर नारेबाजी कर रहे थे.



किसान सभा में ही हंगामा करने लगे. इसे देख जेडीयू कार्यकर्ता भड़क गए. कई कार्यकर्ता देखते ही देखते किसानों पर टूट पड़े और जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद दोनों ओर से लाठी और डंडा चलने लगा. इस घटना में दो किसानों का सिर फूट गया. कई अन्य घायल भी हो गए.

घायल किसानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. साथ ही घटना के बाद काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया.

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!