बिहार: RJD कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज, तेजस्वी यादव ने किया प्रदर्शन




बिहार पुलिस के अधिकारी के अनुसार कार्यकर्ताओं ने पुलिस द्वारा की गई घेराबंदी को तोड़ने की कोशिश की, इसके बाद ही पुलिस को उनपर लाठीचार्ज किया गया. इस घटना में राजद के कई नेता और कार्यकर्ता घायल भी हुए.

दरअसल राजद के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के वादाखिलाफी के खिलाफ ही इस मार्च का आयोजन किया था. जिसमे पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की सूचना मिलने के बाद नेता विपक्ष तेजस्वी यादव मौके पर पहुंचे. उन्होंने पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ धरना भी दिया. तेजस्वी यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के लिए राज्य सरकार की कड़ी आलोचना की.



Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!