
पटना : बिहार के चर्चित नवादा रेप केस में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से निलंबित विधायक राज बल्लभ यादव को आजीवन कारावास की सजा सुना दी गई है।
कोर्ट ने 15 दिसंबर को ही सुनवाई करके अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। आजीवन कारावास के साथ ही राज बल्लभ यादव पर 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नाबालिग लड़की से रेप का यह मामला फरवरी 2016 का है। नवादा जिले में विधायक राज बल्लभ यादव के घर पर रेप का यह मामला सामने आया था। 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को पूरी रात बंधक बनाकर रखने और रेप करने के मामले में जस्टिस परशुराम यादव ने राज बल्लभ यादव समेत पांच लोगों को दोषी पाया था।
बताते चले कि 6 फरवरी 2016 को एक नाबालिग के साथ रेप करने के मामले में पार्टी की फजीहत होने पर आरजेडी ने राज बल्लभ यादव को पार्टी से निलंबित कर दिया था। रेप केस मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत याचिका खारिज किए जाने के एक दिन बाद ही 9 नवंबर 2016 को बिहार के नालंदा जिले में राज बल्लभ यादव ने आत्मसमर्पण कर दिया था।