बिहार के सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी




Pappu Yadav (file photo). Image credit: The Indian Express

मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी डेस्क

पटना, 16 नवंबर (आईएएनएस)| जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और बिहार के मधेपुरा क्षेत्र से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को उनके मोबाइल फोन पर फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई है। जन अधिकार पार्टी के प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने यहां गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि किसी अनजान व्यक्ति ने सुबह सांसद के निजी फोन पर कॉल कर उनके साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी।



उन्होंने बताया कि सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला व्यक्ति स्वयं को चर्चित धार्मिक गुरु जीयर स्वामी का शिष्य बता रहा था। फोन करने वाले व्यक्ति ने करीब पांच मिनट तक सांसद के साथ अभद्र भाषा में बातचीत की। सांसद ने बातचीत का ऑडियो अपने फोन में रिकार्ड भी कर लिया है। अहमद ने बताया कि सांसद इस घटना के बाद काफी सदमे में हैं।

उन्होंने बताया कि सांसद के निजी सचिव ने नई दिल्ली के तिलक मार्ग थाने में इसकी एक प्राथमिकी दर्ज दर्ज कराई है।

उल्लेखनीय है कि पप्पू यादव ने बुधवार को फेसबुक के अपने वॉल पर जीयर स्वामी के भूत और वर्तमान की जांच कराने की मांग करते हुए अपनी बात पोस्ट की थी।

जीयर स्वामी ने कुछ माह पहले ही आरा में बहुत बड़ा धार्मिक अनुष्ठान कराया था, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए थे।

–आईएएनएस

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!