
पटना : राज्य सरकार के तमाम मंत्रियों से इस साल भी संपत्ति का ब्योरा मांगा गया है। इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी मंत्रियों को पत्र लिखा है।
गौरतलब हो कि नीतीश कुमार के निर्देश पर पिछले 12 सालों से तमाम मंत्री अपनी और पत्नी समेत अपने आश्रितों की संपत्ति का ब्योरा राज्य सरकार को उपलब्ध कराते हैं। मुख्यमंत्री समेत तमाम मंत्रियों के चल-अचल संपत्ति के ब्योरे को हर साल 31 दिसंबर को सार्वजनिक किया जाता है।
ब्योरे को कैबिनेट सचिवालय विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाता है। मंत्रियों के अलावा सभी विभाग के आलाधिकारी भी अपनी संपत्ति का ब्योरा देते हैं।