
बिहार सरकार ने शनिवार को सात आईपीएस का तबादला किया. इसमें मुजफ्फरपुर के एसएसपी हरप्रीत कौर भी शामिल हैं. हरप्रीत कौर वही अधिकारी हैं जिन्होंने बीते मई महीने में मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में कार्रवाई करते हुए इसके संचालक बृजेश ठाकुर को सलाखों के पीछे पहुंचाया.
हरप्रीत कौर के तबादले को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव काफी आक्रोशित हैं. तेजस्वी ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि नीतीश कुमार के चहेते बृजेश ठाकुर को हरप्रीत कौर ने जेल में डाल दिया था.
तेजस्वी ने इशारों में यह भी आरोप लगाया कि हरप्रीत कौर ने आरसीपी टैक्स नहीं दिया, इस वजह से उनका तबादला समस्तीपुर कर दिया गया है. यहां बता दें कि आरसीपी का मतलब रामचंद्र प्रसाद सिंह से है, जो नीतीश कुमार के बेहद करीबी और जदयू के राज्यसभा सांसद हैं.
7 आईपीएस की तबादला होने वाले अधिकारीयों की लिस्ट इस प्रकार है :-
-गरिमा मलिक को बिहार मिलिट्री पुलिस -10 के कमांडेंट के पद से तबादला कर दरभंगा के SSP
– दरभंगा के SSP मनोज कुमार को मुजफ्फरपुर के SSP
– मुजफ्फरपुर SSP हरप्रीत कौर को समस्तीपुर का SP
– बेगूसराय SP आदित्य कुमार को भोजपुर SP
– भोजपुर SP अवकाश कुमार को बेगूसराय का SP
– समस्तीपुर SP दीपक रंजन को बिहार मिलिट्री पुलिस 10 का कमांडेंट