
आज सीएम नीतीश कुमार के एक कार्यक्रम में उनपर एक सवर्ण सेना के समर्थक द्वारा चप्पल फेंका गया। इस घटना से बौखलाए जदयू नेताओं ने युवक की जमकर पिटाई की और उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू के छात्र समागम कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बापू सभागार पहुंचे थे। इस दौरान जैसे ही वो कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए मंच पर पहुंचे, चंदन नामक युवक ने मंच पर चप्पल फेंक दिया और आरक्षण का विरोध करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी।
अन्य मीडिया ख़बरों द्वारा बताया जा रहा है कि चंदन औरंगाबाद का रहनेवाला है और वह सवर्ण सेना का सदस्य है। सीएम नीतीश कुमार पर इस से पहले भी चप्पल फेंका गया है। उस समय भी चप्पल फेंकने वाला युवक सवर्ण था।
2 मई 2016 जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम। नीतीश कुमार सीएम आवास में आम लोगों की समस्याएं सुनने के दौरान एक नीतीश कुमार नाम के ही युवक ने उन पर चप्पल फेंका था हालांकि उस वक़्त उस युवक को गिरफ्तार नहीं किया गया था।
आपको बता दें कि बिहार में आरक्षण और एससी-एसटी एक्ट में हुए संशोधन के विरोध में प्रदर्शन का दौर लगातार जारी है। बिहार में आरक्षण खत्म को लेकर कई जगह घेराव हो रहे हैं। यहाँ तक की जगह जगह विरोध भी किये जा रहे हैं।