
बिहार की विधि व्यवस्था दिनोंदिन लचर होती जा रही हैं. इस सच का आभास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को है. यही कारण है कि शुक्रवार को नए पुलिस मुख्यालय के उद्घाटन के मौके पर उन्होंने पेट्रोलिंग, अनुशासन, थानों की मॉनिटरिंग सारी बातों पर अमल करने की सलाह दे दी.
उन्होंने बताया कि वे अखबारों में पुलिस की ख़बरें पढ़ते रहते हैं. फिर कहा कि अनुशासन का भाव होना चाहिए. उन्होंने याद दिलाया कि कैसे पेट्रोलिंग टीम के विलम्ब से पहुंचने पर उन्होंने ऊपर से नीचे के अधिकारियों का राजधानी पटना में तबादला कर दिया था.
राज्य में बढ़ रहे अपराधों पर नीतीश का ग़ुस्सा सभी ने महसूस किया जब उन्होंने कहा कि सरकार को आपकी चिंता रहती है. चाहे गाड़ी हो या हथियार मुहैया कराना हो, अधिकारियों की संख्या बल की बात हो, किसी चीज़ को मुहैया कराने में विलम्ब नहीं करते. उन्होंने कहा कि मेरी बातों को समझा कीजिए, उसके बारे में सोचा कीजिए और अमल कीजिएगा तो समाज में जो माहौल बना है उसमें जो फ़र्क़ आएगा उसका सबको लाभ मिलेगा.