मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड: खुदाई में मिली किशोरियों की लाश




Patna : बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप कांड मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने बुधवार को सिकंदरपुर स्थित एक श्मशान घाट से कई और कंकाल बरामद किए हैं. जिन्हे फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है.

बालिका गृह के रिकॉर्ड के मुताबिक यहां तीन किशोरियों की मौत हो गई थी. तीनों के मरने के बाद बाल संरक्षण इकाई को भी इसकी सूचना दी गई. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम भी कराया गया. लाश की अंत्येष्टि भी कर दी गई.

बालिका गृह की जांच में मिले इस रिकॉर्ड के बाद पुलिस ने जांच की तो पता चला कि एसकेएमसीएच में दो किशोरियों का ही पोस्टमार्टम कराया गया था. तीसरी किशोरी के शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ था. वह कैसे मरी थी इसका खुलासा ही नहीं हो सका था.

मुजफ्फरपुर बालिका गृह में रह रही लड़कियों में से एक बच्ची ने आरोप लगाया था कि वहां के कर्मचारियों द्वारा उनके एक साथ रह रही एक लड़की की हत्या कर उसे बालिका गृह परिसर में दफना दिया गया था.

बालिका गृह के रिकॉर्ड से पुलिस ने छानबीन की तो इटावा, दिल्ली, मधुबनी और मुजफ्फरपुर के अहियापुर की लापता किशोरियों का रिकॉर्ड मिला। तीन किशोरियों का ट्रेस मिल गया, लेकिन दिल्ली की किशोरी का ट्रेस पुलिस को नहीं मिला। नए सिरे से एफआईआर दर्ज कर दिल्ली की गायब किशोरी की हत्या होने की आंशका के तहत जांच शुरू की गई।

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!